
खेलों के प्रोत्साहन देने की दिशा में तथा खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से लखनऊ में कुर्सी रोड पर स्पोर्ट्स कालेज की स्थापना की गयी। उत्तर प्रदेश का यह प्रथम स्पोर्ट्स कालेज था। इसका क्षेत्रफल 153 एकड़ है। इस कालेज में ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के 12 वर्ष की आयु के बच्चों का चयन कर प्रवेश दिया जाता है और उनके अध्ययन तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था इसी आवासीय संस्था में एक स्थान पर की जाती है और बालकों को एक अच्छा नागरिक बनाने के उद्देश्य से उनके चतुर्मुखी विकास पर बल दिया जाता है। कालेज में एथलेटिक्स, फुटबाल,हाकी, क्रिकेट, वालीबाल एवं बैडमिन्टन खेलों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के छात्रों को कक्षा-06 से 12 तक साहित्यिक वर्ग में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप शिक्षा प्रदान की जाती है। समुचित आवासीय व्यवस्था हेतु बहुमंजिला छात्रावास, डायनिंग हाल, कम्यूनिटी हाल और स्वास्थ्य केन्द्र की भी सुविधायें उपलब्ध है । इन सब उच्चतम सुविधाओं के उपलब्ध होने के कारण स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु उपयुक्त स्थान है। स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ में कुल-345 प्रशिक्षार्थियों की संख्या निर्धारित है।
उपलब्धियां:-
वर्ष-2019-20 में कालेज से कुल 362 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया और 22 स्वर्ण, 20 रजत एवं 19 कांस्य पदक अर्जित किये। राष्ट्रीय पर कुल 99 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए 01 स्वर्ण, 02 रजत एवं 03 कांस्य पदक अर्जित किये।
प्रशासनिक व्यवस्थाः-
कालेज की प्रशासनिक व्यवस्था उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कालेजेज सोसाइटी के मैनेजमेन्ट बोर्ड में निहित है। जिसके अध्यक्ष उत्तर प्रदेश शासन प्रमुख सचिव/सचिव खेल तथा प्रधानाचार्य, गुरू गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ इसके पदेन सचिव हैं। कालेज का व्यय पूर्ण रूप से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वहन किया जाता है।
अवस्थापनाः-
कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों हेतु छात्रावास, मेस, शैक्षिक भवन, पुस्कालय, डिस्पेन्सरी, प्रशासनिक भवन, वी0वी0आई0पी0 गेस्ट हाउस, मनोरंजन हाल, ध्यान चन्द हाकी स्टेडियम, सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, बहुउद्देशीय क्रीडाहाल, सिन्थेटिक लान टेनिस कोर्ट, वालीबाल, फुटबाल, एथलेटिक्स, क्रिकेट एवं हाकी के प्राकृतिक खेल मैदान, जिम्नेजियम हाल, विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों हेतु कुल 48 आवास कालेज परसिर व वेलोड्रोम निर्माणाधीन।
Write a review for this Organization